लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच 1714 पोलिंग पार्टियां रवाना, 1714 पोलिंग बूथ और 861 मतदान केंद्र बनाए गए
हरिद्वार । लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को होने वाले मतदान को लेकर गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 1714 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। देररात तक पोलिंग पार्टियों का मतदान केंद्र में पहुंचने का क्रम जारी रहा। जिले में मतदान प्रक्रिया को सकुशल और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए 1714 पोलिंग बूथ और 861 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए बनाए यातायात प्लान के मुताबिक भेल सेक्टर चार से कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने निरीक्षण किया।