सोशल मीडिया पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पर रखी जा रही है नजर, जिलाधिकारी ने कहा आपत्तिजनक कंटेंट पाए जाने पर की जाएगी कठोर कार्रवाई
हरिद्वार । सोशल मीडिया यथा व्हाट्स ऐप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, टिकटोक आदि पर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने, जाति/धर्म एवं कोरोना वायरस से संबंधित बिना पुष्ट-प्रमाणित खबरों/पोस्टों को प्रचारित-प्रसारित अपलोडिंग/ फोरवर्डिंग/ पर जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर ने आगाह करते हुए स्पष्ट कहा कि इस प्रकार के कंटेंट पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेंट पाए जाने पर ग्रुप एडमिन सहित संबंधित वियक्ति पर कठोर कार्यवाई अमल में लायी जाएगी।