सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर जिला सैनिक कल्याण ने जिलाधिकारी दीपेन्द्र चौधरी को भेंट किया टोकन फलैग्स

हरिद्वार । सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर ले0कर्नल चक्रधर (अ0प्रा0) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय हरिद्वार के कर्मचारियों तथा 31 उत्तराखण्ड एनसीसी बटालियन के एनसीसी कैडेटस द्वारा जिलाधिकारी हरिद्वार दीपेन्द्र चौधरी को टोकन फ्लैग्स भेंट किया गया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय हरिद्वार सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 07 दिसम्बर 2019 को बडे उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के कर्मचारियों के द्वारा टोकन फलैग्स, कार स्टीकर्स एवं लापेल पिन्स समस्त सरकारी कार्यालयांे, औद्योगिक संगठनों/व्यवसायिक संस्थानों स्कूलों कालेजों, होटलों एवं सार्वजनिक स्थानों जैस बस स्टैड़, रेल्वे स्टेशन, हर की पैडी आदि स्थानांे पर वितरित किये गये। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य सेवारथ एवं सेवा निवृत्त सैनिकों, देश की रक्षा करने के दौरान शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं एवं युद्ध में विकलांग हो गये सैनिकों तथा उनके आश्रित परिजनों के कल्याण हेतु विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं हेतु धन संग्रह करना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share