रुड़की में पकड़ी गई अवैध शराब मामले में भाजपा नेता जुगेन्द्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने गिरफ्तारी के प्रयास किए तेज
रुड़की । रुड़की में पकड़ी गई अवैध शराब के मामले में जुगेन्द्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।जो कि तथाकथित भाजपा नेता बताया गया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।कोतवाली गंगनहर के प्रभारी राजेश साह ने बताया पुलिस व सेक्टर मजिस्ट्रेट की सामूहिक चेकिंग के दौरान शनिवार देर रात आवास विकास तिराहे पर दौराने सामूहिक चेकिंग के दौरान एक पिकअप uk 07 c a 8347 को चेक किया तो इसमें करीब 167 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसमें पिकअप ड्राइवर मुकेश कुमार पुत्र साधु राम निवासी बंदरों वाला बाग बेहट सहारनपुर उत्तर प्रदेश ने बताया कि यह माल कालू नाम के व्यक्ति ने रामनगर ठेके से पिकअप में रखवाया था। जुगेन्द्र सिंह नाम के व्यक्ति ने मुझे 500 रुपए देकर कहा कि यह पिकअप ईदगाह चौक के पास तक छोड़ दो। पकड़े गए आरोपी के बयान के आधार पर पुलिस ने जुगेन्द्र सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ धारा 60, 72 आबकारी अधिनियम, धारा 188, 269, 270 ipc तथा 51 ख राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिये हैं।