ज्वालापुर के सील इलाके में आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम से मिला कैश, मोबाइल एटीएम वैन में कार्ड नहीं होने से आ रही थी दिक्कत
हरिद्वार । ज्वालापुर के सील तीन वार्डों में प्रशासन ने आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम की व्यवस्था शुरू कराई है। इसके जरिए लोगों ने अपने बैंक खातों से नकदी निकाली। हालांकि दो दिन पहले मोबाइल एटीएम वैन की व्यवस्था कराई गई थी। इसमें अधिकतर लोगों के पास एटीएम कार्ड नहीं होने से दिक्कत आ रही थी। रविवार को ज्वालापुर कंटेनमेंट क्षेत्र अंतर्गत पांवधोई में प्रशासन ने आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम की व्यवस्था की। यहां एक मशीन लगाई गई है। इससे एटीएम कार्ड नहीं होने वाले व्यक्ति अपने आधार नम्बर के जरिए पैसे निकाल सकें। यह व्यवस्था शुरू होने के बाद काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर इसके जरिए कैश निकाला। एसडीएम कुश्म चौहान ने बताया कि बीते दो दिन पहले क्षेत्र में मोबाइल एटीएम वैन की व्यवस्था की थी। लेकिन इसके बाद सामने आया था कि अधिकतर लोगों के बैंक खातों में पैसे तो हैं, पर उनके पास एटीएम कार्ड नहीं है। जिसके बाद अब ये व्यवस्था कराई गई है। बताया कि इस व्यवस्था के जरिए काफी संख्या में लोग पैसे निकाल रहे हैं। बताया कि सील इलाकों में लगातार दूध, फल, सब्जी आदि की सप्लाई कराई जा रही है। आवश्यक सेवाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।