मेला चिकित्सालय परिसर में कर्मचारी आवास की छत पर गुलदार आने से मचा हड़कंप, बंदर को उठा ले गया गुलदार, कार्यकर्ताओं ने जंगली जानवरों का प्रवेश रोकने के लिए जाल लगाने की मांग की
हरिद्वार । मेला चिकित्सालय परिसर में सवेरे कर्मचारी आवास की छत गुलदार आने से पूरे परिसर में हड़कंप मच गया।चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ चिकित्सा के प्रदेश महामंत्री दिनेश लखेड़ा ने बताया कि सवेरे मेला चिकित्सालय परिसर में आवासीय कालोनी में एक गुलदार आ गया। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजेंद्र तेश्वर अपने परिवार के साथ मेला चिकित्सालय परिसर में बने आवास मे ंरहते हें। सुबह उनके आवास की छत एक गुलदार आ गया। गुलदार छत पर मौजूद एक बंदर को उठा कर ले गया। छत पर गुलदार को देखकर कर्मचारी व उसके परिवार के सदस्य सहम गए। कालोनी में रह रहे अन्य कर्मचारी भी दहशत में आ गए। दिनेश लखेड़ा ने बताया कि लाॅकडाउन होने के कारण कर्मचारी व बच्चे टहलने के लिए छतों पर जाते हैं। गनीमत रही कि जिस समय गुलदार आया उस समय कोई छत पर नहीं था। अन्यथा बड़ी दुघर्टना हो सकती थी। इस संबंध में तत्काल वन्यजीव प्रतिपालक को अवगत कराया गया। सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक गुलदार जंगल में वापस जा चुका था। दिनेश लखेड़ा, राजेंद्र तेश्वर, राकेश भंवर, महेश कुमार आदि कर्मचारियों ने परिसर में जंगली जानवरों का प्रवेश रोकने के लिए जाल लगाए जाने की मांग की है। कर्मचारियों का कहना है कि यदि तत्काल कुछ नहीं किया गया तो धरना दिया जाएगा।