मांगों को लेकर टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने दिया धरना, कहा कोरोना का नाम लेकर दूसरी बार चारधाम यात्रा को स्थगित किया गया
हरिद्वार । टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन हरिद्वार ने सोमवार को एआरटीओ कार्यालय परिसर में धरना दिया। धरने के दौरान एआरटीओ ने मांगों को परिवहन सचिव तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। धरने के दौरान यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना का नाम लेकर दूसरी बार चारधाम यात्रा को स्थगित किया गया है। यात्रा स्थगित होने से यात्रा से जुड़े सारे काम ठप हो गए है। गाड़ियां घरों में खड़ी हो गई है। जबकि सरकार वाहनों का टैक्स व इंशोरेंस सभी कुछ ले रही है। चारधाम यात्रा स्थगित होने के बाद कारोबारी टैक्स के लिए रकम कहां से लाकर देगा। एसोसिएशन ने वाहनों का दो साल का रोड टैक्स, एक साल के इंशोरेंस की छूट, वाहन समपर्ण के लिए एक साल की छूट समेत वाहनों की दो साल की आयु बढ़ाने की मांग की है। कहा कि हरिद्वार में ट्रांसपोर्ट का सारा काम यात्रियों की आमद पर निर्भर रहता है। लगातार दो साल चारधाम यात्रा स्थगित करने से पर्यटन कारोबारियों पर बहुत बुरा असर पड़ा है। धरना देने वालों में हरीश भाटिया, गुरुचमन सिंह, पुनीत आहुजा, पंकज गप्ता, सुनील जायसवाल, दीपक शर्मा, सुभाष गोस्वामी, इकबाल सिंह, चंद्रकांत शर्मा, संजय शर्मा आदि शामिल रहे।