देश के करोड़ों किसानों की बल्ले-बल्ले, इस दिन जारी होगी 11वीं किस्त, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहीं बड़ी बात

नई दिल्ली । पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्दी ही पीएम किसान की 11वीं किस्त जारी करने वाले हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि पीएम मोदी ने ट्वीट कर किसानों के लिए बड़ी बात भी कही है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हमारे किसान भाई-बहनों पर देश को गर्व है। ये जितना सशक्त होंगे, नया भारत भी उतना ही समृद्ध होगा। मुझे खुशी है कि पीएम किसान सम्मान निधि और कृषि से जुड़ी अन्य योजनाएं देश के करोड़ों किसानों को नई ताकत दे रही हैं।

गौरतलब है कि पीएम किसान स्कीम के तहत किसानों को साल के पहली किस्त का पैसा 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में दिया जाता है। वहीं, दूसरी किस्त का पैसा 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में दिया जाता है। इसके अलावा तीसरी किस्त का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर किया जाता है। यानी इस महीने ही किसानों के खाते में अगली यानी 11 किस्त का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *