सीएम धामी के लिए कांग्रेस के इस विधायक ने सीट छोड़ने का एलान किया, पार्टी आलाकमान के निर्णय से नाराज हैं कांग्रेस एमएलए

देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए कांग्रेस के हरीश धामी ने अपनी सीट छोड़ने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि साल 2014 में हरीश रावत के लिए अपनी सीट छोड़ने वाले हरीश धामी पार्टी आलाकमान के निर्णय से नाराज हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से खुद को नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने की बात भी आलाकमान से कही थी लेकिन शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश अध्यक्ष के पद पर करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष के पद पर यशपाल आर्य को बैठा दिया।हरीश धामी ने सीधे तौर पर साफ कर दिया है कि बड़ी संख्या में विधायक नाराज हैं। उनके अनुसार हम बात कर रहे हैं सब विकल्पों पर विचार कर रहे हैं हम चाहें तो अपना दल बनाकर सदन में काम भी कर सकते हैं’। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के हित में कोई भी फैसला ले सकते हैं । जैसा कि पहले से ही अंदेशा था कि कांग्रेस खेमें से ही कोई अपनी सीट मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के लिए खाली करेगा तो अब उसके साफ संकेत दिख रहे हैं। अब देखना ये है कि कांग्रेस अपने कुनबे को कैसे बचाएगी।वहीं मंगलवार को सोशल मीडिया में कांग्रेस के दस विधायकों के पार्टी छोड़ने की खबर तेजी से वायरल हुई। इसके बाद नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भी विधायकों से संपर्क कर असल स्थिति जानने की कोशिश की। इसके बाद अध्यक्ष समेत तमाम बड़े नेताओं ने ऐसी कोई बैठक होने से इनकार किया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *