उत्तराखंड: शिक्षा विभाग में 142 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले, पदोन्नत कार्मिकों को 15 दिन के भीतर करना होगा पदभार ग्रहण

देहरादून । शिक्षा विभाग में 142 प्रधान सहायकों की प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नति के बाद तबादले किए गए हैं। अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा एसपी खाली की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि पदोन्नत कार्मिकों को 15 दिन के भीतर नए पदोन्नत स्थल पर पदभार ग्रहण करना होगा। अपर निदेशक के आदेश के मुताबिक नारसन हरिद्वार से मनोहर लाल रतूड़ी का माध्यमिक शिक्षा निदेशालय देहरादून, बबीता रानी का जीजीआईसी साहिया से जीआईसी सावड़ा देहरादून, विमला भंडारी का सौड़ा सरोली देहरादून से एससीईआरटी देहरादून, हेम चंद्र नैलवाल का जीआईसी जस्सागांजा नैनीताल से सेमलखलिया रामनगर नैनीताल, जीवन सिंह नेगी का सूखीढांग चंपावत से तामली चंपावत, दिलावर सिंह चौहान का जाखणीधार टिहरी से मोरी उत्तरकाशी तबादला किया गया है। अपर शिक्षा निदेशक के मुताबिक प्रदेशभर के कुल 142 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। आदेश में कहा गया है यह पदोन्नति नितांत अस्थाई है। जो बिना पूर्व सूचना के किसी भी समय रद्द की जा सकती है। इस संबंध में यदि कोई न्यायालयी वाद विचाराधीन हो तो यह पदोन्नतियां न्यायालय के अंतिम निर्णय के अधीन रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share