हरिद्वार जनपद में आज आए कोरोना के 31 नए मरीज, बहादराबाद में मिले सबसे अधिक
हरिद्वार । स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को हरिद्वार जिले में 31 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। जबकि सबसे अधिक कोरोना के मरीज बहादराबाद में मिले हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हरिद्वार जिले में कम होता जा रहा है। लेकिन संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। शुक्रवार को आयी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जिले कुल 31 कोरोना के मरीज मिले हैं। हरिद्वार जिले में मिले 31 कोरोना के मरीजों में से सबसे अधिक 11 कोरोना मरीज बहादराबाद में मिले हैं। वहीं हरिद्वार में नौ, रुड़की में तीन कोरोना के मरीज मिले हैं। जबकि जिले में अन्य राज्यों एवं जिलों से आए आठ लोग भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं।