रुड़की जेल से 61 बंदियों को पैरोल पर रिहा किया, पुलिस बल के साथ घर पहुंचाया गया, 26 मार्च को गृह सचिव ने दिए थे निर्देश
रुड़की । रुड़की जेल से 61 बंदियों को पैरोल पर रिहा किया गया है। पुलिस बल के साथ बंदियों को उनके घर तक पहुंचाया जाएगा। 26 मार्च को गृह सचिव को निर्देश दिए गए थे कि उत्तराखंड की जेलों में बंद 855 बंदियों को पैरोल और अग्रिम जमानत पर रिहा किया जाए। ताकि कोरोना वायरस से बंदियों को बचाया जा सके। रविवार को रुड़की जेल में बंद 59 पुरूष और 2 महिला बंदियों को पैरोल पर रिहा किया गया। रिहा होने वालों में 11 सिद्धदोष बंदी भी शामिल हैं। बंदी जिला हरिद्वार, सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़ और हरियाणा के रहने वाले हैं। रुड़की जेलर जेपी द्विवेदी ने बताया कि रुड़की जेल में बंद 61 विचाराधीन बंदियों को पैरोल पर रिहा किया गया है। पुलिस सुरक्षा में बंदियों को उनके घर तक पहुंचाया जाएगा।