रश्मि चौहान एनसीटीई की सदस्य नामित, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, जिम्मेदारी मिलने पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री का जताया आभार
बहादराबाद । एंजिल्स एकेडमी स्कूल बहादराबाद की प्रधानाचार्या रश्मि चौहान को केंद्रीय मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने भारत सरकार में नेशनल काउंसिल फ़ॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) की सदस्य नामित किया है। शनिवार को बहादराबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों द्वारा रश्मि चौहान का स्वागत किया गया। जिम्मेदारी मिलने पर उन्होंने डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक का आभार व्यक्त किया है। रशिम चौहान ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है उस पर खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा। स्वागत करने वालों में ममता कुंवर, राजेश कुंवर, प्रीत शिखा शर्मा, कमला जोशी, सुनीता जोशी, पुष्पेन्द्र चौहान, रवि चौहान, पूनम चौहान समेत एंजिल्स एजुकेशनल सोसाइटी के सदस्य शामिल रहे।