सीओ अब थानों में सुनेंगे समस्याएं, सीओ के थानों मैं बैठने के दिन निर्धारित किए गए
हरिद्वार । कोरोना वायरस को देखते हुए जनता को समस्याओं के लिए लंबी दौड़ न लगानी पड़े इसके लिए एसएसपी ने सीओ को कोतवाली और थाने में बैठने का निर्णय लिया है। सप्ताह में एक दिन सीओ अपने सर्किल के थाने और कोतवाली में बैठकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। वहीं ऐसा न करने पर सीओ पर एसपी सिटी और एसपी देहात को नजर रखने के लिए कहा गया है। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि सीओ सिटी मंगलवार को कोतवाली नगर, गुरुवार को ज्वालापुर और शनिवार को कनखल में बैठेंगी। श्यामपुर सीओ बुधवार श्यामपुर थाने और बुग्गावाला सीओ मंगलवार बुग्गावाला में बैठेंगे। सीओ सदर मंगलवार को रानीपुर कोतवाली, गुरुवार को सिडकुल और शनिवार को बहादराबाद थाने में समस्या सुनेंगे, जबकि रुड़की सीओ मंगलवार को सिविल लाइंस कोतवाली, गुरुवार को गंगनहर और शनिवार को कलियर थाने में और सीओ मंगलौर सोमवार को मंगलौर कोतवाली, बुधवार को भगवान और शुक्रवार को झबरेड़ा थाने में बैठेंगे। सीओ लक्सर सोमवार को लक्सर कोतवाली, बुधवार को पथरी में जनता की समस्याओं को सुनेंगे। एसएसपी ने कहा कि यह प्रक्रिया अब रुटीन में चलेगी। कहा कि इससे जनता का समय बचेगा। ऑनलाइन सुन रहे समस्या एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस अब ऑनलाइन थाने और कोतवाली क्षेत्र की समस्याओं को सुन रहे है। बीते दिनों भगवानपुर में समस्याओं को सुना था। अब सिटी क्षेत्र के ज्वालापुर और लक्सर कोतवाली क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को जल्द सुना जाएगा।