एसपीओ को दिए जांएगे अधिकार: संजय गुंज्याल, कुंभ मेला पुलिस के पेज पर पहली बार लाइव आए आईजी, कई सौ लोगों से किया संवाद स्थापित
हरिद्वार । कुंभ मेले में पुलिस के सहयोग के लिए बनने वाले विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) को इस बार अधिकार दिए जाएंगे। टोपी, डंडा और ड्रेस भी एसपीओ की दी जाएगी। पांच दिन ये लोग मेला पुलिस के साथ ड्यूटी करते दिखेंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की भी तैयारी की जा रही है। गुरुवार को मेला आईजी संजय गुंज्याल कुंभ मेला पुलिस के पेज पर पहली बार लाइव आये तो कई सौ लोगों से उन्होंने संवाद स्थापित करने का प्रयास किया। वहीं कई लोगों ने कुंभ को लेकर अपने सुझाव दिए और सवाल भी पूछे। पहली बार मेले में एसपीओ को पुलिसकर्मियों की तरह अधिकार दिए जाने हैं। इसके लिए आईजी मेला एक लिखित आदेश भी करेंगे। अधिकार के तहत एसओपी को रूट डायवर्ट, भीड़ प्रबंधन समेत तमाम अधिकार देने हैं। कई हजार लोग एसपीओ बनकर पुलिस के साथ कुंभ में काम करना चाहते हैं। सबसे अधिक सवाल एसपीओ को लेकर ही थे। मेला आईजी ने पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इस बार मेले में देव डोलियों का स्नान भी तय है। ऐसे में मेला पुलिस पहाड़ों से आने वाली डोलियों का स्वागत करेगी। मेला आईजी ने कहा कि जारी एसओपी का पालन कराया जाएगा।