अध्यक्ष पद पर जितेंद्र सैनी, कोषाध्यक्ष पर सचिन कुमार की जीत, कॉन्सिल नैनीताल उत्तराखंड के द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक की निगरानी में हुए अधिवक्ता एसोसिएशन भगवानपुर के चुनाव
भगवानपुर । मंगलवार को अधिवक्ता एसोसिएशन भगवानपुर के वार्षिक चुनाव हुए। जिसमें 2 पदों पर अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पर चुनाव हुआ जिसमें अध्यक्ष पद पर जितेंद्र सैनी विजय हुए जिन्हें 51 में से 31 वोट मिली व अविजयी प्रत्याशी सुनील परालिया को 19 वोट मिली व सचिन कुमार कोषाध्यक्ष पर विजयी हुए जिन्हें 51 में से 31 वोट मिली और हारने वाले प्रत्याशी ऋतुराज सिंह को 19 वोट मिले कुल 84 वोटों में से 51 वोटों पर मतदान हुआ जिनमें से 1 वोट निरस्त हुई इस प्रकार अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सैनी निर्वाचित, उपाध्यक्ष विष्णु दत्त सर्व सम्मति, सचिव जनेश्वर प्रसाद सर्व सम्मति, सह सचिव संजीव कुमार सैनी सर्व सम्मति, कोषाध्यक्ष सचिन कुमार निर्वाचित पुस्तकालय अध्यक्ष सुनील सैनी सर्व सम्मति ऑडिटर। विपिन कुमार सैनी सर्व सम्मति चुनाव बार कॉन्सिल से आये पर्यवेक्षक रंजन सोलंकी, ओर राजवीर सिंह बिष्ट की निगरानी में हुआ। चुनाव अधिकारी अरविश चौहान, अनुभव चौधरी, अमित शर्मा ओर पलटू राम ने निर्वाचित पदाधिकारीयो को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संजीव वर्मा, ताराचंद सैनी, सुरेंद्र सैनी, शीशपाल, राजेन्द्र सैनी,हिमांशु कश्यप, शिवराज प्रतापी, सतीश कुमार, राव अफ़जाल, आदि उपस्थित रहे।