समाज में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सीधे लाभ पहुंचा रही हैं भाजपा सरकार, भाजपा नेता मुनीश कुमार सैनी के प्रस्ताव पर गुम्मावाला में आयोजित कराया शिविर, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग प्रमाण पत्र बनाए गए
पिरान कलियर । कलियर से भाजपा के दावेदार मुनीश कुमार सैनी ने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुचाने के लिए भाजपा सरकार समर्पित है।
मंगलवार को कलियर विधानसभा के ग्राम माजरी गुम्मावाला में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग प्रमाण पत्र आदि बनाए गए। इस कैंप में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और उत्तराखंड सरकार द्वारा योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। सरकार द्वारा भाजपा नेता मुनीश कुमार सैनी के प्रस्ताव को हरी झंडी दी थी। पिरान कलियर मंडल अध्यक्ष राजबाला सैनी, अमित सैनी, अर्जुन सैनी, बृजेश सैनी, सचिन सैनी, पंकज पाल, मेहताब त्यागी, अरुण सैनी, अमित सैनी आदि मौजूद रहे।