घास लेने जंगल गई महिला पर गुलदार ने किया हमला, मौत, अपनी साथी महिलाओं के साथ गई थी जंगल, शव को पीएम के लिए भेजा गया
चंपावत । उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में गुलदारों का आतंक जारी है। इस बीच एक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है। चंपावत के ठकना गांव में गुलदार ने एक महिला को अपना निवाला बनाया है जिसके बाद से ही गांव में दहशत फैल गई है।
बता दें कि चंपावत के ढकना गांव में एक गुलदार ने एक महिला को निवाला बनाया है। सूचना पर पहुंची वन विभाग व राजस्व विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना एकहथिया नौले के समीप के जंगल की है। गांव में इस घटना से सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह नौ बजे ग्राम ढकना बडोला की महिलाएं एकहथिया नौला के समीप स्थित जंगल में चारा पत्ती लाने गई थीं। दोपहर को गुलदार ने ढकना निवासी रमेश सिंह नरियाल की पत्नी मीना देवी (३५) पर हमला कर दिया और घसीटते हुए अपने साथ ले गया। इससे साथ में आई अन्य महिलाओं में चीख पुकार मच गई। उसी जंगल में एक गडरिया भेड़ों के साथ रुका था। महिलाओं की चीख सुनकर गडरिया व आसपास मौजूद लोग उस ओर भागे। गडरिये के कुत्तों के भोंकने और लोगों का शोरगुल करने से गुलदार महिला को छोड कर भाग गया।