गृहमंत्री अमित शाह-राहुल गांधी ने सीडीएस रावत को दी श्रद्धांजलि, आखिरी दर्शन के लिए नेताओं का पहुंचना जारी
नई दिल्ली । हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 सैन्य कर्मियों को आज अंतिम विदाई दी जाएगी। आज सुबह ही ब्रिगेडियर एलएस लिद्दड़ के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी सीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। ब्रिगेडियर एलएस लिद्दड़ को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अंतिम विदाई दी। इससे पहले एनएसए अजीत डोभाल ने भी बरार स्क्वायर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुविका के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने एनएसए अजीत डोभाल, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी, कांग्रेस नेता हरीश सिंह रावत, दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बाजपेई समेत कई लोग उनके घर पहुंचे। सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।