रुड़की भाजपा प्रत्याशी के रामनगर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, कार्यकर्त्ताओं ने कहा दिनरात जनता के लिए उपलब्ध रहते हैं प्रदीप बत्रा
रूड़की । रामनगर गली नम्बर 1 में स्थित भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन आज सुबह पूजा पाठ कर विधि विधान से हुआ। चुनावी बाजार जैसे जैसे गर्म होता जा रहा है, राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मियां देखने को मिलती चली जा रही है।उद्घाटन से पहले कार्यालय में विधि विधान से पूजा अर्चना हुई । बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे और भाजपा ज़िंदाबाद प्रदीप बत्रा ज़िंदाबाद के नारे लगाते रहे। इस अवसर पर विधायक बत्रा ने कहा की इस विधानसभा चुनाव में फिर से भाजपा एक बड़े बहुमत की और बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि हमारा 60+ का लक्ष है और वो अवश्य ही पूरा होगा। विधायक बत्रा ने करोना के समय में हेल्पिंग हैंड कोविड सेल की स्थापना अविशवसनीय है। इनके द्वारा समाज सेवा के कार्यों को भुला नहीं जा सकता। लोगों ने कहा कि ये ऐसे विधायक हैं जो दिन रात जनता की सेवा में उपलब्ध रहते है। जनता भी इनसे उतना ही प्रेम करती है जो आज दिख भी रहा है । इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा ने कहा की ये चुनावी लड़ाई सिर्फ़ नहीं है ये देश का रुख़ मोड़ देने वाली लड़ाई है। विकास और विनाश की लड़ाई है। उन्होंने कहा भाजपा विकास का परियायी है। भाजपा में ही सर्व समाज का विकास सम्भव है।