जीजा-साला संदिग्ध हालात में लापता, पुलिस की प्रारंभिक जांच में एक युवक के मोबाइल की लोकेशन मिली
ज्वालापुर । ज्वालापुर क्षेत्र से जीजा-साला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। देर रात तक भी घर न लौटने पर परिजन की शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस ने जीजा-साले की तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में एक युवक के मोबाइल की लोकेशन रायवाला के जंगल में मिली है। पुलिस के अनुसार आमिर उर्फ छोटा निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा पेशे से राजमिस्त्री है। उसका साला आसिफ भी राजमिस्त्री का ही कार्य करता है। जीजा-साला अपने कार्य से घर से निकले थे लेकिन देर शाम तक घर वापस लौटकर नहीं आए। परिजन ने संभावित स्थानों पर उन्हें तलाश किया, लेकिन कुछ अता पता नहीं चल सका। परिजन ने तुरंत ज्वालापुर कोतवाली पहुंचकर पूरे घटनाक्रम से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में एक युवक के मोबाइल फोन की लोकेशन रायवाला क्षेत्र में आई है। एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि दोनों की तलाश कर रहे हैं।