शिव दुर्गा समिति हाल्लूमजरा की ओर से 300 आवश्यक परिवारों को वितरित की गई खाद्य सामग्री, सामाजिक दूरी बना कर कोरोना से जंग लड़ने की अपील की
भगवानपुर । शिव दुर्गा समिति हाल्लूमजरा द्वारा गांव से अनाज व चावल अन्य खाद्य सामग्री को एकत्रित किया गया। युवाओं ने अनाज को पिसवाकर पैकेट बनाएं गए।नमक ,दाल बाजार अन्य साम्रगी बाजार से लाया गया। युवाओं ने भगवानपुर थाना को सूचित करके इस सामग्री को आवश्यक लोगों तक पहुंचाया गया। इस दौरान प्रीतम सिंह ,निशू सैनी, कुलदीप सैनी, पारस, राहुल कुमार, हिमांशु, प्रदुमन, राजू, हितेश, अतूल आदि मौजूद रहे।