संत निरंकारी मिशन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपए दिए, जोनल इंचार्ज ने सीएम त्रिवेंद्र को दिया चेक, कहा कोरोना वायरस से लड़ाई में हरसंभव सहायता करने के लिए तैयार है संत निरंकारी मिशन

देहरादून । सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में संत निरंकारी मंडल के जोनल इंचार्ज श्री हरभजन सिंह ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को कोरोना महामारी हेतु सहायता राशि के रूप में ₹ 50 लाख का चेक सौंपा। श्री हरभजन सिंह ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर संत निरंकारी मिशन के प्रदेश में स्थित सभी सत्संग भवनों को आइसोलेशन के लिए प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि संत निरंकारी मिशन कोरोना वायरस से लड़ाई में प्रदेश सरकार की हर सम्भव सहायता करेगा। उन्होंने कहा कि मिशन द्वारा जरूरतमंदों को राशन, सेनेटाइजर, मास्क इत्यादि भी वितरित की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share