पथरी क्षेत्र के जंगल में पुलिस ने छापेमारी कर कच्ची शराब की भट्टी पकड़ी, मौके पर दो हजार लीटर लाहन नष्ट किया गया, दो गिरफ्तार

हरिद्वार । पथरी क्षेत्र के गांव दिनारपुर के नजदीक जंगल में पुलिस टीम ने छापेमारी कर कच्ची शराब बनाने की कई भट्टियों को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से दो आरोपी पांच लीटर कच्ची शराब व भट्टियों को कब्जे में लेकर दो हजार लीटर लाहन भी नष्ट किया है।मंगलवार को गांव दिनारपुर, सुभाषगढ़, अलावलपुर के नजदीक जंगल में बड़े पैमाने पर शराब बनाने का कारोबार किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कांबिंग कर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने मौके से दो आरोपी सोनू पुत्र समय सिंह, अंशुल पुत्र मांगे राम को पांच लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने शराब बनाने के उपकरण सहित कई भट्टी पकड़ी है। टीम ने मौके पर दो हजार लीटर लाहन को नष्ट किया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दोनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पहले भी क्षेत्र में खेतों व बरसाती नाले के नजदीक से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बरामद हो चुकी है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी उमेश कुमार, एसआई खेमेंद्र गंगवार, कांस्टेबल सुखविंदर एवं कांस्टेबल हामिद खान आदि मौजूद थे। एसओ पथरी सुखपाल सिंह मान ने बताया सूचना पर जंगल में छापेमारी की गई। जहां से दो हजार लीटर लाहन को नष्ट कर शराब बनाने वाले उपकरण व भाटियों को कब्जे में लिया है। पकड़े गये दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share