विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 70 जरूरतमंद एवं गरीब लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की, कहा लॉकडाउन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी
ऋषिकेश । ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत छिद्दरवाला के जोगीवाला माफी में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 70 जरूरतमंद एवं गरीब लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों को विश्वास दिलाया कि लॉकडाउन के दौरान उन्हें भोजन व दवा सहित अन्य किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। जानकारी मिलने पर जरूरतमंदों व गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को हर स्तर पर मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मजबूत बने रहिए, सुरक्षित रहिए, सतर्क रहिए और सभी ऐहतियाती कदम उठाकर कोविड-19 से बचें। अनुरोध किया कि बुनियादी बातों का ख्याल रखें,ताकि हम सब सुरक्षित रहें। इस अवसर पर डोईवाला के ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी, जोगीवाला माफी के प्रधान भगवान सिंह मेहर, शोभन सिंह कैंतूरा, सरदार बलविंदर सिंह, अनीता राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, गणेश रावत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।