उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा स्थगित, मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने जारी किए आदेश
हरिद्वार । उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर की इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दी गई है। शिक्षा विभाग की ओर से 23, 24, 25 मार्च को होने वाली परीक्षा को स्थगित रखने के आदेश जारी किए गए हैं। मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने परीक्षा स्थगित के संबंध में शासन से आदेश जारी किए गए हैं।