खेल महाकुंभ में कैंट बोर्ड के बच्चों ने मारी बाजी, प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार ने छात्रों को सम्मानित किया
रुड़की। खेल महाकुंभ 2021 जनपद स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में कैन्ट बोर्ड स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बास्केटबाल, गोला फेक, दौड़, लंबी कूद, भाला फेक, कबड्डी, ताईक्वांडो प्रतियोगिताओं का आयोजन खेल महाकुंभ में हुआ। प्रतियोगिता में कैन्ट बोर्ड स्कूल के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया। विद्यालय पहुंचने पर सभी विजेता छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार ने हर्ष, अनस, सौरव, निहाल सिंह, अक्षत नेगी, कुनाल शर्मा, रिया पाल, पिंकी, कोमल, तानिया, पूर्वा समीक्षा, अनीशा भंडारी, सलोनी नेगी, फरहान अली, अंसिका, प्रिंयाशी, आकांक्षा शर्मा, समीक्षा को प्रोत्साहित कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सुभाष सिंह, रवींद्र कुमार राय, अरूण कुमार, राजीव कपिल, तेजपाल त्यागी, रेणु जोशी, सचिन कन्नौजिया, कमल रावत, विशाल कन्नौजिया, मेहरबान अली, विपिन कुमार, हुकम सिंह, मुकेश कुमार, आशू, विश्वनाथ, विकास कुमार उपस्थित रहे।