शिवालिक नगर पालिका क्षेत्र में तेजी से कराई जा रही है नालों व नालियों की सफाई, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राजीव शर्मा बरसात शुरू होने से पहले सभी जगह की निकासी सुचारू कराने के प्रयास में लगे
शिवालिक नगर । शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा पूरे नगर पालिका क्षेत्र में नाले व नालियों की सफाई का कार्य तेजी से चलवाया जा रहा है। ताकि बरसात शुरू होने पर नगर पालिका क्षेत्र वासियों को जलभराव की समस्या का सामना ना करना पड़े उनके द्वारा उन सभी प्वाइंटों को चिन्हित कर पानी की निकासी सुचारू कराई जा रही है ।जिन प्वाइंटों पर पिछले वर्ष बरसात के दौरान जलभराव अधिक हुआ था। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं कि बारिश शुरू होने से पहले नालों व नालियों की सफाई का कार्य पूरा हो जाए। इसके अलावा उनके द्वारा राहत कार्य भी जारी है । जरूरतमंदों परिवारों की मदद कराई जा रही है । जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था हो या सूखे राशन की व्यवस्था हो लगातार उनके द्वारा क्षेत्र में कार्य किए जा रहे हैं । इसी क्रम में आजकल पूरे क्षेत्र में नाले व नालियों की सफाई का कार्य जारी है । टिहरी विस्थापित कॉलोनी में मंडल महामंत्री भाजपा कैलाश भंडारी के नेतृत्व में नाले व नालीयो की सफाई का कार्य लगातार जारी है। टिहरी विस्थापित जन कल्याण समिति के अध्यक्ष रितेश गौड़ व मीडिया प्रभारी अंशुल शर्मा ने बताया कि यह अभियान पहली बार पूरे क्षेत्र में इतने बड़े स्तर पर चल रहा है । हम पूरे कॉलोनीवासी चेयरमैन राजीव शर्मा का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।