हरिद्वार में कोरोना का विस्फोट, शनिवार को आए 178 नए मरीज, नर्सिंग कॉलेज के 91 छात्र-छात्राओं में कोरोना की पुष्टि
हरिद्वार। जिले में शनिवार को कोरोना के 178 नए मरीज मिले हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में मुताबिक जिले 269 नए मरीज मिले हैं, इसमें नर्सिंग कॉलेज के 91 छात्र-छात्राओं को भी शामिल किया गया जो शुक्रवार को पॉजिटिव आए थे।सवास्थ्य विभाग की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार बहादाबाद में सबसे अधिक 113 कोरोना मरीज मिले हैं। सीएमओ ऑफिस, जिला और महिला अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मी भी कोरेाना संक्रमित आए हैं। सीएमओ कार्यालय में तैनात पांच स्वास्थ्य कर्मी, महिला अस्पताल में तैनात सफाई कर्मी और जिला अस्पताल में तैनात दो स्वास्थ्य कर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।