राजनीति में अच्छे लोगों को सक्रिय रूप से आगे आने की जरूरत: त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत का छात्रसंघ पदाधिकारियों ने किया स्वागत एवं सम्मान

देहरादून । डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों ने भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत का दून में स्वागत एवं सम्मान किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राजनीति में अच्छे लोगों को सक्रिय रूप से आगे आने की जरूरत है। अच्छे लोग राजनीति में आएंगे तो उससे समाज में भी सुधार होगा। आज का छात्र ही राजनीति का भविष्य हैं। इसलिए छात्रों को राजनीति में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। बुधवार को नगर निगम टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत को बधाई दी। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद युवाओं को नेतृत्व क्षमता के बारे में बताया। कहा कि कार्यकर्ताओं को पूरी मेहनत के साथ अपना काम करना चाहिए। राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत ने अपने छात्र राजनीति से लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व की यात्रा के बारे में बताया। कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जिसमें हर कार्यकर्ता को पूरा सम्मान मिलता है, लेकिन इसके लिए कार्यकर्ता को मेहनत से काम करना होता है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताया और इन योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की अपील की। इस मौके पर मेयर सुनील उनियाल गामा, भाजपा महानगर महामंत्री रतन सिंह चौहान, महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष कमली भट्ट, रोहित सिंह रावत, शकेन्द्र सिंह रावत, महेश जगूड़ी, दीपक नैथानी, नवल नेगी, अंकुर रावत, विपिन भट्ट, सत्येंद्र चौहान, ललित पंवार, आर्यन रावत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *