भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने आधे दर्जन गांव में किया जनसंपर्क, मांगा समर्थन, कहा विकास करना लक्ष्य

भगवानपुर। कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने आधे दर्जनों गांव में जनसभा और नुक्कड सभा को संबोधित किया। चुडियाला, रोलाहेडी निवादा, मंडावर, फकरेडी, मकखनपुर, मानकपुर आदमपुर में लोगों से जनसंपर्क कर समर्थन मांगा। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए विधायक ममता राकेश ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध है। कांग्रेस की सरकार आते ही स्व सुरेंद्र राकेश जी के सपनों अधूरे हैं उनको पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चूडियाला गांव से विशेष लगाव है। स्व सुरेंद्र राकेश जी ने यहां की जनता को अनेक सौगात दी थी। इस दौरान अजय कश्यप, विकास चौधरी, अंचल, नितिन चौहान, ओमपाल, गुरूवचन, सादिक, अनूज कश्यप, रोहित कश्यप, विकास कश्यप, पुनीत कश्यप, सचिन, उदय त्यागी, अमित कुमार, नीरज त्यागी, बबीता कश्यप, कुसूम कश्यप, ललतेश कश्यप, ललीता कश्यप, सुषमा कश्यप आदि लोग मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share