सट्टे की खाईबाड़ी करते दो गिरफ्तार, पिछले 15 दिनों से कर रहे थे खाईबाड़ी, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम में दर्ज किया मुकदमा

भगवानपुर । क्षेत्र में हो रही सट्टे की खाई बाड़ी के विरुद्ध अलग-अलग टीमों का गठन कर संघन चैकिंग अभियान चलाया गया। देर रात अभियान के दौरान पुलिस द्वारा मण्डावर क्षेत्र की एक दुकान के बाहर गली में मुखबिर की सूचना पर दो व्यक्तियों की चैकिंग की गई तो उनके पास से दो पेन, दो सट्टा पर्ची व कुल 2440/- रूपये बरामद हुए। दोनों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष पी.डी.भट्ट ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की मण्डावर में दो व्यक्ति सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे हैं। पुलिस टीम ने दबिश देकर दो व्यक्तियों को सट्टे की खाईबाड़ी करते पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अकबर पुत्र गुफ्फार निवासी ग्राम सिसौना और अमजद पुत्र गुफ्फार निवासी ग्राम सिसौना बताया। पुलिस ने आरोपियों से दो पेन, दो सट्टा पर्ची व 2440 नगदी बरामद की। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share