उत्तराखंड में महिला डिग्री कॉलेज की दो छात्रा कोरोना पॉजिटिव, कॉलेज में मचा हड़कंप, तीन दिन के लिए बंद किया गया काॅलेज
हल्द्वानी । महिला डिग्री कॉलेज हल्द्वानी में दो छात्राओं में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद कॉलेज में हड़कप मच गया। बीते शनिवार को कॉलेज में छात्राओं , शिक्षकों और कर्मचारियों की सैंपलिंग की गई थी , जिसकी रिपोर्ट मंगलवार देर शाम को दी गई ,रिपोर्ट में दो छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई , जिसके बाद कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया , क्लासरूम समेत पूरे कॉलेज परिसर को सैनिटाइज करवा कर कॉलेज को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है , प्रभारी प्राचार्य डॉ तिवारी के अनुसार कोरोना से निपटने के लिए प्रोटोकॉल के सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं ,कोरोना के बढ़ते मामलों को देख लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है , लेकिन कई जगह लोग बगैर मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं , कुछ दिन पूर्व एमबीपीजी कॉलेज में भी कोरोना सैंपलिंग कराई गई थी लेकिन वहां कोई संक्रमित नहीं पाया गया , कोरोना के बढ़ते मामलों को देख भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क का प्रयोग अनिवार्य है ।