बहादराबाद में कार्यशाला 23 और 24 दिसंबर को, सतत विकास लक्ष्यों पर आयोजित होगी कार्यशाला, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक करेंगे शुभारंभ

हरिद्वार । सतत विकास लक्ष्यों पर आयोजित की जाने वाले कार्यशाला 23 और 24 दिसंबर को बहादराबाद स्थित राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कालेज में आयोजित की जाएगी। शासन की ओर से सम्पूर्ण राज्य में विकास लक्ष्यों के विषय पर कार्यशाला का आयोजित की जानी है। इसी श्रेणी में कार्यशाला सबसे पहले हरिद्वार में की जा रही है। जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि दो दिवसीय कार्यशाला 23 दिसंबर को शुभारंभ मुख्य अतिथि मदन कौशिक और दर्जाधारी नरेश बंसल की अध्यक्षता में किया जाएगा। निष्कर्ष के पश्चात हरिद्वार जिले का विजन वर्ष 2030 तैयार किया जाएगा। जनपद के विजन वर्ष 2030 मे की जाने वाली संस्तुतियों के आधार पर जनपद की आगामी जिला योजना तथा ग्राम पंचायत विकास योजना के लिए रोड मैप तैयार किया जाएगा तथा इसी रोडमेप के आधार पर जनपद के सत्त विकास की दिशा प्रदान की जाएगी।कार्यशाला में एसडीजी जागरूकता स्थानीय स्तर पर मुद्दों का चिह्निकरण तथा उनके निदानों की अपेक्षित चर्चा की जाएगी और स्थानीय वित्तीय मानव संसाधन व तकनीकी संरचनाओं का चिह्निकरण एवं सीटूएन मॉडल का उपयोग के संबंध में एएसडीजी योजनाए संरचनाए कार्यान्वयन हेतु रोडमेप विकसित करना तथा स्थानीय निकायों, मितियों के सदस्यगण सामुदाय आधारित संगठन व बुद्धीजीवी वर्ग की भागीदारी से जनपद स्तरीय विजन डाक्यूमेंट वर्ष 2030 तैयार करना होगा। प्रकाश में आए मुद्दों और समस्याएं एवं चुनौतियों को दूर करने हेतु सम्भावित निदान स्थानीय वित्तीय संसाधनों ग्राम पंचायतों व जिला पंचायतों, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों जिला योजनाओं, राज्य योजनाओं, केंद्र पुरोनिधानित तथा वाह्य साह्यतित आदि योजनाओं की स्थिति एवं तकनीकी संसाधनों की स्थिति का आंकलन किया जाएगा और उनके सीटूएन मॉडल के अनुसार उपयोग का आंकलन तथा तीन वर्षीय योजनाए वार्षिक कार्ययोजना एवं रणनीति तैयार की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share