भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को काले झण्डे दिखाने पहुंचे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जिला अध्यक्ष बोले भाजपा नेताओं ने उत्तराखण्ड को पिकनिक स्पाॅट बनाकर रख दिया, हर मोर्चे पर विफल सरकार
हरिद्वार । उत्तराखण्ड दौरे पर आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को काले झण्डे दिखाने गए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस लाईन ले जाया गया। युवा कांग्रेस की ओर से दौरे पर आए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का काले झण्डे दिखाने की घोषणा की गयी थी। घोषणा के मुताबिक कार्यकर्ता कार्यकारी जिला अध्यक्ष रवि बहादुर इंजीनियर के नेतृत्व में काले झण्डे दिखाने के लिए दूधाधारी चैक पर एकत्र हो गए। जहां पहले से ही तैनात पुलिस बल ने सभी को हिरासत में ले लिया। इस दौरान पुलिस व यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई। रवि बहादुर इंजीनियर ने कहा कि भाजपा नेताओं ने उत्तराखण्ड को पिकनिक स्पाॅट बनाकर रख दिया है। राज्य में बेरोजगारी, पलायन, महंगाई, किसानों की समस्याएं जैसे तमाम मुद्दे हैं। जिनका हल करने में केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारें पूरी तरह नाकाम सिद्ध हुई हैं। बीते विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को डबल इंजन सरकार देने तथा सभी समस्याएं दूर करने का वादा किया था। भारी बहुमत से भाजपा सरकार बनने के बावजूद समस्याएं हल होने के बजाए और बढ़ गयी हैं। बेरोजगारी के मामले में उत्तराखण्ड देश में पहले पायदान पर पहुंच गया है। महंगाई चरम पर है। रोजगार की तलाश में युवा आज भी पलायन करने को विवश हैं। कार्यक्रम संयोजक आकाश भाटी व सुमित भाटिया ने कहा कि कोरोना का डर दिखाकर कांवड़ मेला, कार्तिक पूर्णिमा स्नान रद्द कर व्यापारियों को आर्थिक चोट पहुंचाने वाली भाजपा सरकार को बताना चाहिए कि क्या उसके नेताओं के राजनीतिक कार्यक्रमों में जुटने वाली भीड़ से कोरोना नहीं फैलता। उन्होंने कहा कि कुंभ कार्यो के नाम पर शहर की जो दुर्दशा भाजपा शासन में हो रही है। उसे जनता देख रही है। विभिन्न योजनाओं के नाम पर पूरे शहर को खोद कर छोड़ दिया गया है। जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सिडकुल व अन्य आद्योगिक संस्थानों में श्रम कानूनों का खुला उल्लंघन हो रहा है। लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। गिरफ्तारी देने वालों में रवि बहादुर, आकाश भाटी, सुनील कुमार, तुषार कपिल, अकरम गुर्जर, इरफन चेची, विक्की कोरी, अनुज चौहान, शुभम जोशी, विनीश डबराल, सुमित भाटिया, महेंद्र कश्यप, अमनदीप सिंह, अनिल चौधरी, कैलाश भट्ट, नितिन शर्मा, वेदांत उपाध्याय, लकी महाजन, कैश खुराना, करण सिंह राणा, सत्यम प्रजापति, गौरव पाल, शत शर्मा, शिवम गिरी,सूरज सिंह, नीलम शर्मा, शानू गिरी, शिवा खुराना, जोनी राजोर, अंकित चैधरी, मुकुल चैहान, नीरज पाल, सनी महलोत्रा, सागर राजपूत, कमल जखमोला, मनोवर त्यागी, नासिर गौड़, तुषार गौतम, दीपक गिरी, पंकज गिरी सुलेन्द्र गिरी, हिमांशु गिरी, विकास कुमार, रजत जैन, अकरम बनिया, कार्तिक शर्मा आदि शामिल रहे।