भाजपा नेता पर सगी बहनों से दुराचार का केस, अश्लील क्लीपिंग बनाकर ब्लैकमेल का भी आरोप
बहादराबाद । सहकारी संघ दौलतपुर के सभापति और भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री अजय प्रताप सैनी पर दो सगी बहनों के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मुकदमा दर्ज हुआ है। दोनों दिल्ली की रहने वाली हैं और इनमें से एक नाबालिग तो दूसरी शादीशुदा है। शिकायतकर्ता महिला का आरोप है कि वर्ष 2018 मार्च में सैनी का उसके घर आना-जाना था। इसी दौरान सैनी ने उसकी बहन को भी अपने जाल में फंसा लिया। दो वर्ष तक उसने शिकायतकर्ता के साथ दुष्कर्म किया और अश्लील क्लीपिंग बनाकर ब्लैकमेल किया गया। पुलिस के केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि अजय प्रताप सैनी पुत्र तेजपाल सिंह निवासी शाहन्तरशाह के खिलाफ 376 व 509 और 506 की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही अजय प्रताप सैनी को भाजपा से निकाले जाने के लिए पार्टी पर दबाव बनना शुरू हो गया है । तमाम कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को शिकायत भेजी है।