गंगनहर घाट का नाम संत रविदास घाट किए जाने पर मेयर का स्वागत, कहा संत रविदास सर्वसमाज के आदर्श
रुडकी । संत रविदास जी महासभा रुडकी के पदाधिकारियों द्वारा मेयर गौरव गोयल के कैंप कार्यालय पर पहुंच गंगनहर घाट का नाम संत रविदास घाट किए जाने पर उनका आभार प्रकट कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि संत रविदास किसी वर्ग विशेष के नहीं,बल्कि सर्वसमाज के आदर्श हैं और उनके जीवन को देखकर,उनके आदर्शों पर चलकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए।संत रविदास जी महासभा के अध्यक्ष भारत कुमार ने कहा कि उनका समाज लंबे समय से इस घाट को संत रविदास घाट के नाम से किया जाने के लिए प्रयासरत था,जिसे मेयर गौरव गोयल के द्वारा पूरा किया गया है।उनका समाज सदैव इसके लिए आभारी रहेगा।इस अवसर पर महामंत्री मास्टर रामस्वरूप,सतपाल सिंह,राहुल कुमार,विशाल सिंह,सन्नी,संजय कुमार,हिमांशु,विनीत,दीपक,अजीत जाटव,चंद्रशेखर जाटव, सोमपाल,ललित कुमार,गोपाल सिंह,दीपक,अंकुर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।