नगर आयुक्त नूपुर वर्मा और सीनियर वित्त अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा ने समाजसेवी धीर सिंह को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया
रुड़की । गत वर्षो की भांति पेड़ लगाओ विश्व बचाओ अभियान के तहत नए पौधों का वृक्षारोपण भी और पूर्व के पौधों की देखभाल, सिंचाई करते हुए पार्टी के वरिष्ठ सम्मानित सदस्यों द्वारा सोलानी पुल के निकट और बूथ नंबर 124 आदर्श नगर नगर सहित रुड़की नगर निगम की हर्बल वाटिका में पौधे रोपण किया गया । नगर आयुक्त नूपुर वर्मा,सीनियर वित्त अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा ने समाजसेवी धीर सिंह को तुलसी का एक “पौधा” देकर सम्मानित किया और पौधारोपण। इस अवसर पर नगर महापौर गौरव गोयल ने प्रकृति संरक्षण हेतु अधिक से अधिक पौधारोपण किए जाने का आह्वान किया।