जनहित के मुद्दों को लेकर जारी रहेगा लोकतांत्रिक जन युवा मोर्चा का संघर्ष, संयोजक सुभाष सैनी ने कहा जारी रहेंगी जरूरतमंदों की सेवा
रुड़की । आज दोपहर लोकतांत्रिक जन युवा मोर्चा रुड़की के अध्यक्ष रविंद्र राणा लोजमो संयोजक के सोलानी विहार कॉलोनी शेरपुर रुड़की स्थित आवास पहुंचे युवा विंग के अध्यक्ष रविंद्र राणा को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनकी इस बात के लिए सराहना की कि उनके नेतृत्व में युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारियों/ कार्यकर्ताओं ने लोक डाउन की अवधि के दौरान महामारी के संकट में सरकारों की गाइडलाइन का पालन करते हुए गरीब ,असहाय, जरूरतमंद लोगों की नगर, क्षेत्र, वार्ड व गांव दर गांव मदद की और कारोना योद्धाओं का सम्मान करते हुए अभी भी उनकी सेवाएं जारी हैं। लोजमो संयोजक सुभाष सैनी ने कहा कि उन्हें नगर निगम चुनाव में मिली हार से सबक लेने की जरूरत है, निराश होने की नहीं। लोकतांत्रिक जनमोर्चा जनहित के मुद्दों को लेकर राजनीतिक दलों के सामने चुनौती बना हुआ है यही चुनौती वर्ष 2022 के चुनाव में भी बनी रहेगी चूंकि रुड़की क्षेत्र की उपेक्षा सरकारों द्वारा जारी है । जलभराव व अतिक्रमण की समस्या जो पिछले तीन दशक से लाइलाज बीमारी का रूप धारण कर चुकी है उसका हल इसलिए नहीं होता कि जीते हुए प्रत्याशी का दबाव सरकार पर नहीं बनता, सरकारें बिना दबाव के इन बड़ी गंभीर समस्याओं का हल करेंगी नहीं। विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर चाय के साथ गहन चर्चा के उपरांत युवा मोर्चा अध्यक्ष रविंद्र राणा ने भरोसा दिलाया कि राजनीतिक दलों में बैठा युवा आज मोर्चा की रुड़की हित की सोच के साथ जुड़ा हुआ है जल्दी ही युवा जोश को नई सोच के साथ मोर्चा विस्तार करके रुड़की क्षेत्र में अपने साथ जोड़ने का अभियान छेड़ेगा। महामारी के गंभीर संकट में युवा मोर्चा नगर क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं के हल के लिए सक्रिय रहकर कार्य करता रहेगा ।उन्होंने कहा कि जो निर्देश लोजमो संयोजक श्री सैनी ने उन्हें दिए हैं वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अगले सप्ताह युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए उन पर अमल करेगा तथा तहसील स्तर पर युवाओं को जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी ताकि युवाओं की ताकत से मोर्चा के आंदोलन को भविष्य में तीव्र गति दी जा सके।