मुनिंदर धर्मार्थ ट्रस्ट ने जरुरतमंदों को वितरित की खाद्य सामग्री, कहा मानवता की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म
भगवानपुर । मुनिंदर धर्मार्थ ट्रस्ट की ओर जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। बुधवार को मुनिंदर धर्मार्थ ट्रस्ट ने तहसील स्थित जरूरतमंद और बेसहारा परिवार को राशन किट वितरित की। राशन किट में आटा 10 किलो, चावल 5 किलो, चीनी, दाल, सरसों के तेल, हल्दी, चाय की पत्ती, साबून आदि वितरित की। इस दौरान नकलीराम सैनी ने कहा कि कोरोना काल में कई लोगों के रोजगार चले गए। ऐसे में उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो रहा है। इसकी दृष्टिगत मुनिंदर धर्मार्थ ट्रस्ट की ओर लगातार लोगों की सेवा कर रही हैं। जरुरतमंदों को 13 सामान की किट वितरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य का कार्य हैं। इस मौके पर भगत ओमप्रकाश, सत्यपाल दान, शादीराम दान, जगदीश दान, समय सिंह दान, राजवीर दान, श्यामवीर दान आदि मौजूद रहे।