भगवानपुर नगर मंडल महामंत्री वैभव अग्रवाल ने जनसंपर्क अभियान चलाकर गिनाई सरकार की उपलब्धियां, कहा-पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर

भगवानपुर । नगर मंडल महामंत्री वैभव अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क अभियान डाडा जलालपुर, हसनपुर मदनपुर. डाडा पट्टी आदि गांव में अभियान चलाया।

नगर मंडल महामंत्री वैभव अग्रवाल ने लोगों से संपर्क कर कहा कि मोदी सरकार के कारण आज भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है।

प्रधानमंत्री के सकारात्मक ओर दृढ़ इच्छा शक्ति के कारण आज हम कोविड-19 जैसी जानलेवा बीमारी से बच पाए। क्योंकि काफी कम समय में वैक्सीन देकर लोगों की जान सरकार द्वारा बचाई गई। इतना ही नहीं लॉकडाउन के वक्त मोदी सरकार ने गरीबों को अतिरिक्त मुफ्त में चावल व गेहूं उपलब्ध कराया। दूसरे देश की हालत किसी से छुपी नहीं है। ऐसे समय में भी भारत आज मजबूती से आगे बढ़ रहा है। लोगों से किये वादें को सरकार एक एक करके पूरा कर रही है। फिर चाहे वो कश्मीर से 370 हटाना हो या फिर राम मंदिर का निर्माण कराना हो। आने वाले वक्त में होने वाले चुनावों में भाजपा केंद्र सहित राज्य में ओर भी मजबूती से सरकार बनाएगी। इस मौके पर नगर मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सैनी, सुरेंद्र वर्मा, सुभाष कुराना, विरेन्द्र सैनी, सुशील राठी, आशीष शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *