तनाव मुक्त होकर करें परीक्षाओं की तैयारियां: ममता राकेश, परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

भगवानपुर । सी०एम०डी० इण्टर कॉलेज चुडियाला में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के अन्तर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विकासखण्ड स्तर प्रतियोगिता में लगभग 15 विद्यालयों के 400 छात्र / छात्राओं ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भगवानपुर विधायक ममता राकेश, खंड शिक्षा अधिकारी संजीव जोशी, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सोभाराम प्रजापति जिलाध्यक्ष रुडकी, प्रवीण संधु, राजेश सैनी, जिलाध्यक्ष उ०ख० मा०शि० संघ, ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

सी०एम०डी० इण्टर कॉलेज चुडियाला के छात्र / छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये,व चित्रकला प्रतियोगिता मे छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोंगिता में प्रथम स्थान मुस्कान सी०एम०डी० इण्टर कॉलेज चुडियाला, द्वितिय स्थान, प्राची बी0डी0इ0का0 भगवानपुर, व तृतीय स्थान नबीया रा०इ0का0 सिकरोढा ने प्राप्त किया। सभी प्रथम, द्वितिय, तृतीय ओर शीर्ष 10 वे स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को पुस्कृत किया गया।

कार्यक्रम का संयोजन अंजली चौहान प्रधानाचार्य सी०एम०डी०इण्टर कॉलेज चुडियाला ने किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *