मोबाइल छीनने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार, बहादराबाद सिडकुल मार्ग पर इंटरव्यू देकर लौट रही युवती से झपट्टा मारकर छीना था फोन
हरिद्वार । सिडकुल पुलिस ने बहादराबाद सिडकुल मार्ग से मोबाइल छीनने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है।अंजुम पुत्री ताहिर निवासी लाठर देवा थाना झबरेड़ा हाल महादेवपुरम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि बुधवार को सिडकुल की एक कंपनी से इंटरव्यू देकर डेंसो चौक पर पहुंची थी। इसी दौरान सिडकुल की ओर से आए बाइक सवार दो लोगों ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल फोन छीन लिया था। पुलिस ने अंजुम की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था। स्थानीय लोगों ने मोबाइल चोरों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था। थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि नीशू वर्मा पुत्र सुभाष वर्मा निवासी शोबापुर थाना मेडिकल मेरठ हाल आदर्श कॉलोनी नई मंडी मुजफ्फरनगर और कार्तिक चौहान पुत्र तेजपाल निवासी दतियाना थाना छपार मुजफ्फरनगर हाल ब्रह्मपुरी रावली महदूद को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ है। वहीं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद हुई है। दोनों को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट से जेल भेज दिया है।