भगवानपुर अधिवक्ता एसोसिएशन का पेपर लेश बैनामे, वर्चुअल वशीयत व वर्चुअल विवाह पंजीकरण के विरोध में एसडीएम कार्यालय में धरना-प्रदर्शन जारी
भगवानपुर । भगवानपुर अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में एडवोकेट जितेंद्र सैनी के नेतृत्व में एकत्रित होकर अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया और उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन संबोधित किया गया है और अधिवक्ताओं ने माँग की है कि वर्चुअल माध्यम से होने वाली पेपर लेस बैनामे व विवाह पंजीकरण व वशीयत को निरस्त किया जाए और अधिवक्ताओं की रोजी रोटी छीन ने का काम बंद किया जाए यदि उत्तराखंड सरकार इस आदेश को वापस नहीं लेती है तो प्रदेश में आंदोलन अनिश्चित काल तक जारी रहेगा और अधिवक्ता पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार करेंगे । इस अवसर पर एडवोकेट जनेश्वर प्रसाद सागर, चौ. अनुभव ,नरपाल आर्य,कुलदीप चौहान,अनिल टेकचंद सैनी ,सचिन चौधरी,आकिल हसन,राजेंद्र सैनी,शराफ़त ,संजीव वर्मा ,शिशुपाल ,अमित शर्मा, विष्णुदत्त ,हंसराज सैनी ,सुनील परालिया ,सुरेंद्र सैनी,मयंक कुमार ,कपिल धीमान ,ऋतुराज सिंह, अरविश चौहान,शशि कुमार ,सतीश कुमार ,लोकेश कुमार ,मोहित कुमार ,कुलदीप सैनी ,नीरज सैनी ,शादाब दानिश ,सलमान, शोकीन ,नदीम ,प्रमोद कुमार ,सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।