उत्तराखंड फिल्म निर्मताओं की बना पहली पसंद: अदलखा, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के कॉर्डिनेटर ने किया फिल्म कलाकारों का स्वागत
हरिद्वार । अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के कॉर्डिनेटर सुमित अदलखा ने फिल्म कलाकार राजकुमार राव, मुकेश तिवारी व फिल्म निर्देशक राज शांडिल्य का देवभूमि उत्तराखंड में फिल्म की शंिूटंग करने पर स्वागत और अभिनंदन किया।
चीला में शूटिंग के दौरान फिल्म यूनिट का स्वागत करते हुए सुमित अदलखा ने बताया कि उत्तराखंड फिल्म निर्मताओं की पहली पसंद बन गया है और इसका सारा श्रेय उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री “पुष्कर सिंह धामी” को जाता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड को ना सिर्फ एक अच्छी फिल्म पालिसी दी है बल्कि उत्तराखंड में फिल्मों की शुटिंग करने के आने वाले फिल्म उद्योग से जुड़े लोगो को हर प्रकार की सुविधा और सहयोग भी उपलब्ध कराया है।
जिसके चलते उत्तराखंड फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बन गया है। बड़ी संख्या में निर्माता निर्देशक उत्तराखंड की नैसर्गिक लोकेशन पर अपनी फिल्मों की शुटिंग कर रहे हैं। सुमित अदलखा ने कहा कि फिल्मों की शूटिंग होने से स्थानीय कलाकारों को भी अवसर मिल रहे हैं। फिल्मों के जरिए देश दुनिया उत्तराखंड की नैसर्गिक सुन्दरता से प्रभावित हो रही है। जिससे राज्य में पर्यटन बढ़ने से रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं।