भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एलकेमी मेडिसिन कंपनी के श्रमिकों ने वेतन न मिलने पर किया धरना-प्रदर्शन
भगवानपुर । एलकेमी कंपनी के श्रमिकों ने मंगलवार की सुबह तीन माह से वेतन न मिलने के कारण, तथा कम वेतन मिलने के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।बताया गया है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा ₹8700 श्रमिकों महीने में वेतन देने के निर्देश हैं, जबकि कंपनी द्वारा श्रमिकों को केवल ₹6000 प्रतिमाह ही दिया जा रहा है। इस मामले को लेकर श्रमिकों का गुस्सा फुट गया। और उन्होंने कंपनी के गेट पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस मौके पर अनुज कुमार, आकाश, ईशान ,विवेक, आकाश, मोनू ,निशांत, विशाल, मोहित ,अंशुल, शिवानी, शिवानी ,हसीना, वसीमा, खुदानदा, सोनिया, कुसुम लता, शिवानी, सोनम, आदि मौजूद रहे।