कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा ज्ञापन, रुड़की को जिला बनाए जाने की मांग उठाई

रुड़की। आज महानगर कांग्रेस कमेटी रुड़की के अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी एडवोकेट के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री उतराखंड पुष्कर सिंह धामी को महानगर व स्थानीय लोगों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कांग्रेस महानगर की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रुड़की को जिला बनाए जाने की मांग की गई ।

रुड़की शहर की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने के साथ ही जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग भी कांग्रेस महानगर के द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में की गई है। विद्युत की दरें कम करने और बिजली कटौती समाप्त कराने की मांग भी मुख्यमंत्री से की गई है। इसके अलावा अपराध मुक्त समाज के लिए चुस्त-दुरुस्त पुलिस व्यवस्था किए जाने की भी मांग ज्ञापन में रखी गई है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेन्द्र चौधरी एडवोकेट, संजय शर्मा एडवोकेट अध्यक्ष जिला विधि प्रकोष्ठ, सचिन गुप्ता प्रदेश महामंत्री, जगदेव सिंह शैखों महामंत्री संगठन महानगर कांग्रेस, श्री गोपाल नारसन पूर्व प्रदेश प्रवक्ता, आशीष चौधरी, साहिल सलमानी, मुनफैत अली प्रतिनिधिमण्डल में शामिल रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share