भाकियू तोमर उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल रहमान ने दर्जनों लोगों को दिलाई सदस्यता, कहा किसानों की आवाज को हर स्तर पर उठाया जाएगा
बुग्गावाला । भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल रहमान ने गुरुवार को दर्जनों लोगों को भाकियू तोमर किसान संगठन की सदस्यता दिलाई। सदस्यता लेने के बाद लोगों ने कहा कि वह संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे। किसानों की समस्याओं को हर स्तर पर उठाया जाएगा। भाकियू तोमर के प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल रहमान ने कहा कि आज सरकार देश के अन्नदाताओं की आवाज को अनदेखा कर रही है। किसानों को उनकी फसल के उचित दाम नहीं मिल रहे हैं। कहा कि मिल चलाने की अभी तक सरकार द्वारा सोची नहीं गई। किसान मजबूर होकर गन्ना कोल्हू में डाल रहे हैं। उनके सामने गेहूं की बुवाई का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने सरकार से मिल को जल्द से जल्द चलाने की भी मांग की। इस मौके पर फुरकान, सुलेमान, नाजिम, सलमान, बिलाल, अब्दुल जब्बार, अब्दुल रज्जाक आदि मौजूद रहे।