भगवानपुर पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ गुंडा ऐक्ट की धाराओं में की कार्रवाई
भगवानपुर । पुलिस ने अलग-अलग गांवों के 15 लोगों के खिलाफ गुंडा ऐक्ट की धाराओं में कार्रवाई की है। बताया कि नफीस, सलीम, मुंतजीर, काला, इकराम, फुरकान, महबूब, राशिद निवासी सिकरौढ़ा, रिहान, सोनी ,वसीम, इरशाद निवासी सिरचन्दी, परवेज व प्रवेज निवासी सिकंदरपुर, यूसुफ निवासी मोहितपुर के खिलाफ गोकशी व अन्य अपराधिक घटनाओं के माध्यम से अवैध रूप से धन इकट्ठा करने व लोगों में भय पैदा करने के मामले में गुंडा ऐक्ट की कार्रवाई की गई। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि गोकशी से संबंधित मामलों के 15 लोगों के खिलाफ गुंडा ऐक्ट की धारा में कार्रवाई की गई है।