भगवानपुर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 17 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, तीन गिरफ्तार, एसएसपी ने थपथपाई थानाध्यक्ष की पीठ, पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा
भगवानपुर । भगवानपुर थाने में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा किया है। जिसमें 1 दर्जन से अधिक चोरी की बाइक बरामद की गई है। वह तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। भगवानपुर पुलिस को 25 सो रुपए के इनाम की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार आज भगवानपुर थाने में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार सेंथिल अबूदई कृष्णराज ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को देखते हुए अपराध पर अंकुश लगाने के लिए टीमें गठित की गई जिसमें भगवानपुर पुलिस द्वारा इमली रोड पर चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें एक मोटरसाइकिल को बिना नंबर प्लेट के रोका गया तो चालक के पास कोई कागज नए होने के कारण पूछताछ की गई। जिसमें चालक ने अपना नाम मोनू सैनी पुत्र धर्म सिंह निवासी कपिल विहार पेपर मिल सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने मोटरसाइकिल चोरी की होना कबूला और बताया कि हम लोगों ने हरिद्वार सहारनपुर आदि से करीब 17 मोटरसाइकिल चुराई है। जिसकी देखभाल के लिए हमने अपने साथी संजू पुत्र सतपाल निवासी ग्राम सिकरोड़ा थाना भगवानपुर को सिकरोड़ा के नजदीक आम के बाग में बनी झाड़ियों में बैठा रखा है। वह सभी मोटरसाइकिल हम बरामद करा सकते हैं उसके साथ एक अन्य साथी अशरफ पुत्र अख्तर निवासी सिकरोड़ा चोरी में शरीक रहता था अभियुक्त गणों से पूछताछ करने पर संयुक्त रूप से बताया गया कि हम लोग नशे के आदी हैं तथा तीनों मिलकर योजनाएं बनाकर मोटरसाइकिल चोरी करते हैं जिससे एक व्यक्ति इधर उधर देख कर निगरानी करता है वह एक व्यक्ति मोटरसाइकिल में नकली चाबी लगाकर चोरी कर लेता है दूसरा व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बैठ कर ले जाता है अभियुक्त मोनू ने बताया कि मैं सहारनपुर से मोटरसाइकिल चोरी में जेल गया था करीब डेढ़ महीने पहले मैं सहारनपुर जेल से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जमानत पर आया हूं तीनों आरोपी मोनू सैनी अशरफ वह संजू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 25 सो रुपए इनाम की घोषणा की है टीम में थानाध्यक्ष भगवानपुर पीडी भट्ट, दरोगा पुष्पेंद्र सिंह मनोज ममगई, बृजपाल सिंह प्रकाश राणा ब्रह्मदत्त बिजलवान, चंद्र मोहन सिंह संत सिंह नरेंद्र तोमर वह हेड कांस्टेबल सुंदरलाल सीआईयू हरिद्वार कांस्टेबल विनोद कुमार गीतम सिंह करण कुमार ललित यादव अकबर अली सचिन कुमार चालक लाल सिंह कांस्टेबल अमित शर्मा कांस्टेबल कुलबीर सिंह कॉन्स्टेबल वसीम आदि टीम शामिल रही।